चाईबासा.
मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा के तत्वावधान में 19 से 21 जुलाई तक रुंगटा मैरिज हाउस में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. वहीं, मंच की ओर से 13 जुलाई को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा. मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार से मिलकर कार्यक्रम की जानकारी दी. उपायुक्त ने कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण किया. उपायुक्त ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि मंच हर संभव जनकल्याण कार्यक्रम को करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होंगे. मंच के सचिव बसंत खंडेलवाल ने सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन के बारे में कहा कि वैक्सीनेशन 9 से 26 वर्ष के युवक- युवतियों के लिए है. इसमें 9 से 14 वर्ष के युवाओं के लिए दो टीकाकरण व 14 वर्ष से 26 वर्ष के युवाओं के लिए तीन टीकाकरण अनिवार्य है. उन्होंने लाभार्थियों को अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है. कार्यक्रम के संयोजक पुनीत सर्राफ व सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संयोजक पीयूष गोयल को बनाया गया है. प्रतिनिधिमंडल में मुकेश मित्तल, अविनाश खिरवाल, हर्ष सुल्तानिया, पीयूष गोयल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है