22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मारवाड़ी मंच के शिविर में 75 लोगों को दिये गये कृत्रिम अंग

चाईबासा मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी युवा मंच जागृति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रुंगटा मैरिज हाउस में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन हुआ.

चाईबासा.

चाईबासा मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी युवा मंच जागृति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रुंगटा मैरिज हाउस में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन हुआ. इस दौरान कुल 75 लाभुकों को कृत्रिम अंग दिये गये. मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार ने मंच के प्रयास की सराहना की. उन्होंने बताया कि मंच से उनका रिश्ता काफी पुराना है. मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सलाहकार बलराम सुल्तानिया ने मंच को आगे भी ऐसे कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया. उद्योगपति सह मंच के सलाहकार सदस्य मुकुंद रुंगटा ने कहा कि उन्हें गौरवान्वित महसूस होता है.

इस संस्था के माध्यम से जन कल्याण व जरूरतमंदों को मदद का सौभाग्य प्राप्त होता रहा है. मंच नि:स्वार्थ भाव से जनकल्याण का काम करती है. रुंगटा ग्रुप सदैव मंच के साथ है. कार्यक्रम में मंच का संचालन मारवाड़ी युवा मंच के सचिव बसंत खण्डेलवाल व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक पुनीत सर्राफ ने किया. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कैंप का जायजा लिया. कार्यक्रम में चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, रोटरी क्लब ऑफ चाईबासा के अध्यक्ष विकास दोदराजका, मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी, जागृति शाखा की अध्यक्ष चंदा अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्वेता जालान, प्रांतीय संयोजक मुकेश अग्रवाल, शिबुलाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, कन्हैया गर्ग, गोविंद मोहता, प्रियांशु केडिया, आदित्यराज अग्रवाल, दिलीप कुमार खंडेलवाल, पीयूष गोयल, रवि अग्रवाल, सुनील कुमार रुंगटा, राजेश कुमार चौबे, पवन कुमार चांडक, अनिल मुरारका, अशोक विजयवर्गी, प्रमोद कुमार नेवटिया, आलोक जैन, मोहित सर्राफ, राघव खिरवाल, शिवम् शर्मा, अविनाश खिरवाल, विष्णु भूत,अजय मोहता, प्रियम चिरानिया, आशीष कुमार चौधरी, कुणाल डोडराजका, रौनक अग्रवाल, निशांत चौबे, बसंत खंडेलवाल, राधा भूत, चंद अग्रवाल, ममता बुधिया, महेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, पुनीत सर्राफ, गोविंद मोहता, कुणाल, रवि अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, विकास दोदराजका व कन्हैया गर्ग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel