चाईबासा.
पति से बात करने की शक में एक महिला ने पड़ोस की एक महिला को टांगी से काटकर जख्मी कर दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सालीहातु गांव की है. जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल महिला कैरी सुंडी का दाहिना गाल और हाथ में जख्म है. घायल महिला सालीहातु स्कूल की रसोइया है. महिला ने बताया कि शनिवार को दिन के करीब तीन बजे वह स्कूल से घर जा रही थी. इसी क्रम गांव की महिला फुरगुन देवगम ने उसे देखकर गाली-गलौज करते हुए कहा कि मेरा पति से बात करती हो. इसके बाद फुरगुन देवगम ने अचानक टांगी से वार कर दिया. जिससे कैरी सुंडी सुंडी का दाहिना गाल और हाथ में चोटें आयी है. घटना के बाद घायल महिला थाना पहुंची और फुरगुन देवगम के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. वहीं पुलिस ने घायल महिला को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है