23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ठनका गिरने से चाची-भतीजी घायल, दर्जनों घरों के एस्बेस्टस टूटे

पश्चिमी सिंहभूम. आंधी-बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से काफी नुकसान

नोवामुंडी/चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को आंधी-बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ. तांतनगर के खेड़ियाटांगर गांव में एक मकान पर ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने से चाची-भतीजी घायल हो गयीं. वहीं, नोवामुंडी व आसपास के क्षेत्र में 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि में दर्जनों घरों के एस्बेस्टस टूट गये, तो कई लोगों को हल्की चोट आयी है.

घायल बच्ची को तीन घंटे बाद आया होश

तांतनगर प्रखंड के खेड़ियाटांगर गांव स्थित परोंमसाई के एक घर पर दोपहर करीब एक बजे ठनका गिरने से महिला समेत दो लोग घायल हो गये. समाज सेवी उदय सिंह पूर्ति व मुखिया मंगल सिंह पूर्ति ने घायलों को तांतनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां सान्या पूर्ति (04) को तीन घंटे बाद होश में आया. बालिका सान्या पूर्ति व महिला रंदाय पूर्ति घर में बैठे थे. ठनका गिरने से रंदाय पूर्ति (45) हल्की झुलस गयी. सान्या पूर्ति बेहोश हो गयी. रंदाय पूर्ति अपनी देवरानी की बेटी सान्या पूर्ति को लेकर घर में बैठी थी.

नोवामुंडी : पेड़ों की डालियां गिरीं, आम को नुकसान

नोवामुंडी व आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. कुछ देर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश और ओले गिरने लगे. बड़े-बड़े ओले गिरने से सड़क पर मोटर साइकिल चालकों व पैदल चलने वालों में अफरा-तफरी मच गयी. खटाल में पशु भी चपेट में आ गये. कई लोग चोटिल हुए. ओला वृष्टि के साथ शाम 5 बजे से बिजली कट गयी. ओला गिरने से किसानों को नुकसान हुआ है. कई पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गयीं. पेड़ पर लगे अधिकतर आम झड़ गये. बारिश के कारण नोवामुंडी पीएचसी परिसर व सड़क पर पानी भर आया. बाजार में सन्नाटा पसर गया.

भुइयां टोली के 14 घरों को नुकसान

नोवामुंडी प्रखंड की महुदी पंचायत के पचाई साई, उरांव टोली, दिउरी साई ,डोंडिया साई, बांग्ला डीपा व हरिजन टोला में कई लोगों के मकान के एस्बेस्टस की छत को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भुइयां टोली के 14 घरों के एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel