चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पर्यावरण दिवस मनाया गया. इसमें प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना विषय रखा गया. मुख्य अतिथि के रूप में विमल किशोर बोयपाई व विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला कॉलेज के इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ ललिता सुंडी शामिल हुयी. इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रचनात्मक व शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके तहत विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर विभाग के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया. कार्यक्रम के दौरान इसमें स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए खगेश लागुरी व विमल बारजो का चयन किया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर नंदी श्री कुंकल व रांदो सावैयां रही. अपशिष्ट पदार्थों का नवाचारपूर्ण उपयोग में रश्मि चातार एवं सविता होनहागा को प्रथम व द्वितीय स्थान मिला. पर्यावरण विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए विमल बारजो व विनीता तियू का चयन किया गया.
भावी पीढ़ी को जागरूक रहने की जरूरत
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गीता सोय, विभागाध्यक्ष ने की. विभागीय शिक्षक कमला बनरा व जयराम हेस्सा समेत विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभायी. मुख्य अतिथि विमल किशोर बोपपाई व विशिष्ट अतिथि डॉ. ललिता सुन्डी द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने व प्रकृति के संतुलित बनाए रखने के लिए कहा. इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विभाग के सोमनाथ, विमल, विनीता, गणेश, रांदो नंदी श्री, मानसिंह का प्रमुख योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है