22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News: 12 से भरा जायेगा बीएड फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना, एक से सात मई तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म फर सकेंगे विद्यार्थी

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से शनिवार को बीएड के फर्स्ट सेमेस्टर व यूजी के फर्स्ट सेमेस्टर के फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी की गयी. बीएड सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर छात्र 12 से 30 अप्रैल तक निर्धारित परीक्षा शुल्क 850 रुपये भुगतान कर परीक्षार्थी अपना फॉर्म भर सकेंगे. वहीं एक मई सात मई तक फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ 200 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क भी देना होगा. विद्यार्थियों द्वारा भरे गये फॉर्म के दस्तावेज व राशि को कॉलेजों द्वारा 10 मई तक विवि के परीक्षा विभाग में जमा करा लेने के लिए कहा गया है.

यूजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 19 अप्रैल से भरा जाएगा

एनइपी के तहत संचालित चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 के आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स व वोकेशनल में रेगुलर व एक्स रेगुलर विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की अधिसूचना केयू के परीक्षा विभाग द्वारा की गयी है. 19 अप्रैल से 13 मई तक परीक्षा फॉर्म निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ भरा जायेगा. वहीं 14 मई से 18 मई तक अतिरिक्त समय में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel