चाईबासा.
चाईबासा नगर परिषद ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आम सूचना जारी की है. बकरीद पर पशुओं का खुले में घर के बाहर या सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न दी जाये. इसके लिए उचित स्थल चिह्नित कर स्थल को घेर दिया जाये, ताकि दूसरे लोगों को समस्या न हो. कुर्बानी के बाद अनुपयोगी चीजों का निपटारा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. अनुपयोगी चीजें सार्वजनिक स्थलों पर फेंके जाने पर दोषियों से 1000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.नमाज का समय तय
बकरीद की नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर की आसरा मस्जिद में बकरीद की नमाज दो जमात में होगी. पहली जमात को 7.15 बजे मौलाना साजिद मिसबाही और दूसरी जमात को 7. 45 बजे मौलाना शौकत अली नमाज पढ़ायेंगे. वहीं मदीना मस्जिद में सुबह 6.30 बजे मौलाना हाफिज शाहबाज, ईदगाह में सुबह 7 बजे मौलाना ताहा हुसैन, जामा मस्जिद में सुबह 7.30 बजे मौलाना नियाज अहमद नमाज पढ़ायेंगे.
पुलिस ने मॉक ड्रिल व फ्लैग मार्च किया
चाईबासा.
ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शुक्रवार की शाम चाईबासा पुलिस केंद्र में उपद्रवियों से निबटने के लिए मॉक ड्रिल की गयी. इसका नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने किया. इस दौरान दंगारोधी उपकरणों का प्रयोग और कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया. जवानों ने सुरक्षा कवच, आंसू गैस, हेलमेट, ढाल और अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ मोर्चा संभाला. जवानों ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ा. इसके बाद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. आम जनता को संदेश दिया गया कि प्रशासन पूरी तरह चौकस है. किसी तरह शरारती गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर सार्जेंट मेजर मंसु गोप आदि शामिल थे.पर्व पर शांति व्यवस्था रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अराजकता, हुड़दंग व सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है. संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
-बहामन टूटी, एसडीपीओ.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है