बंदगांव. बंदगांव में ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल का असर रहा. सभी सरकारी, निजी बैंक शाखाएं व डाकघर पूरी तरह बंद रहे. बैंक कर्मियों की हड़ताल से न सिर्फ नकद निकासी और जमा जैसी मूलभूत सेवाएं बाधित रहीं, बल्कि लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन भी ठप हो गया. खाताधारक सुबह से ही बैंकों का चक्कर लगाते रहे, लेकिन सभी शाखाओं पर ताला लटका मिला. वहीं डाक सेवा बाधित होने से जरूरी पत्राचार, स्पीड पोस्ट, पार्सल जैसी सेवाएं भी प्रभावित रही. ग्राहकों ने बताया कि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गयी थी, जिस कारण वे परेशान रहे. खासकर दूर-दराज से आए ग्रामीण खाताधारकों को वापस लौटना पड़ा. इस हड़ताल का मुख्य मुद्दा केंद्र सरकार की नई नीतियों के खिलाफ विरोध जताना था, जिसमें बैंकों का निजीकरण और कर्मचारियों की सेवा शर्तों से जुड़ीं समस्याएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है