बड़बिल.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (एसएसवीएम), केटेसाही की कक्षा 9वीं की छात्रा और क्योंझर जिला के गुआली गांव निवासी 15 वर्षीय भवानी बांकुला ने पूरे क्षेत्र और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. भवानी ने टाटा स्टील यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च 2024 प्रतियोगिता में ओडिशा राज्य के शीर्ष 30 विजेताओं में जगह बनायी है. इस उपलब्धि के इनाम स्वरूप, भवानी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के बेंगलुरु स्थित टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क और यूआर राव सैटेलाइट सेंटर का भ्रमण करने का मौका मिला. वहां उसने सैटेलाइट निर्माण की प्रक्रियाएं देखीं और प्रमुख वैज्ञानिकों से बातचीत की. छात्रों ने विश्वेश्वरैया इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम का भी भ्रमण किया. 24 मई से 28 मई 2025 तक आयोजित इस शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व ओडिशा सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की उप सचिव तथा पथानी समंता प्लैनेटोरियम की निदेशक उर्मिप्रवा महाराणा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है