चाईबासा. उन्नति का पहिया के तहत कल्याण विभाग ने सदर प्रखंड के 15 विद्यालयों के आठवीं के 662 विद्यार्थियों में मध्य विद्यालय डोंकासाई परिसर में साइकिल वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला स्कूल प्लस टू उच्च विद्यालय के 60 बालक और 20 बालिका, मध्य विद्यालय बारीजल के 9 बालक और 13 बालिका, उमवि गाइसुटी के 6 बालक और 6 बालिका, मध्य विद्यालय आचू के 20 बालक और 28 बालिका, मध्य विद्यालय सिंदरी के 17 बालक व 23 बालिकाओं को साइकिल मिली. इसी तरह मध्य विद्यालय टाटा कॉलेज कॉलोनी के 70 बालक और 66 बालिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाइहातु 21 बालक और 24 बालिका, उमवि कांकुसी के 26 बालक और 13 बालिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिला के 6 बालक और 10 बालिका, उमवि बादुड़ी 23 बालक और 16 बालिका, उमवि टेकासाई के 20 बालक और 23 बालिका, मवि डोंकासाई के 23 बालक और 14 बालिका, उमवि जयपुर के 16 बालक और 15 बालिका, उमवि मुंडुएदेल के 11 बालक और 9 बालिका और उमवि नीमडीह के 30 बालक और 24 बालिकाओं के बीच साइकिल वितरण हुआ. मौके पर विकास कुमार, परमानंद गोप, तारकनाथ पांडेय व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है