22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई भट्ठियां ध्वस्त

चाईबासा : उत्पाद विभाग की छापेमारी, 2500 किलो महुआ नष्ट

चाईबासा.उत्पाद विभाग ने शुक्रवार सुबह टोकलो थाना क्षेत्र के हतनाबेड़ा और कराइकेला थाना क्षेत्र के कुइतुका गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ और चुलाई शराब बरामद की. इस दौरान 2,500 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि 100 लीटर महुआ शराब जब्त कर ली गयी. छापेमारी दल ने शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाली भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब बनाने के उपकरण जब्त किए. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है. सूचना के आधार पर सशस्त्र बल के साथ एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया.

नदी और पहाड़ किनारे चल रही थी अवैध शराब भट्ठियां

छापेमारी दल ने हतनाबेड़ा और कुइतुका में नदी और पहाड़ी किनारे संचालित अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. हालांकि, पुलिस को देखते ही जंगल और नदी का फायदा उठाकर अवैध कारोबार में लिप्त लोग भागने में सफल हो गए.अवैध कारोबारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा. इस मामले में शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) फुलेश्वर महतो, मंटू रजवार, धर्मा तिग्गा, सिपाही उमा शंकर, रामचंद्र ठाकुर, मंगल सिंह सरदार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel