चाईबासा.
आदिवासी हो समाज युवा महासभा और आदिवासी हो समाज महासभा की एक बाठक गुरुवार को हाटगम्हरिया बाजार परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता महासभा की केंद्रीय कमेटी के सांस्कृतिक सचिव श्याम चरण लागुरी ने की. बैठक में समाज की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की गयी. इस दौरान हाटगम्हरिया प्रखंड युवा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें बिरसा सिंकू को प्रखंड अध्यक्ष, जगदीश हेंब्रम को उपाध्यक्ष, प्रह्लाद कोड़ा को सचिव, गुणे चातोंबा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. सभी मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. पंचायत स्तरीय कमेटी का विस्तार करने का दायित्व सौंपा गया. राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने आगामी 3 अगस्त को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष की जयंती मनाने, तथा ‘हो’ भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए जन-जागरुकता सेमिनार व आंदोलन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. उन्होंने अक्तूबर में आयोजित होने वाले दोलाबु-दिल्ली 5.0 कार्यक्रम में भागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस अवसर पर ग्रामीण स्तर पर दियुरियों की कमेटी गठन, शपथ ग्रहण, प्रशिक्षण व भाषा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरुकता जैसे अभियानों के संचालन की जानकारी दी गयी. बैठक में प्रदेश सचिव गलाय चातोम्बा, जिला धर्म सचिव बुकुल सिंकू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रोशन गागराई, जुरिया सिंकू, विनयजीत कुंकल, लखन सिंकू, राम सिंकू, मनोज सिंकू, बाबु सिंह सिंकू, जयराम सिंकू, अनिल बिरुवा, सालुका सिंकू, अमित कुमार सिंकू और सागर सिंकू सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है