चाईबासा. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला फुटबॉल लीग के ए डिवीजन का क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. इसमें बीएमसी उलीहातु जूनियर ने वाइसी मनोहरपुर को 3-0 गोल से पराजित किया. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में खेले गये मैच में तय समय तक दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इसमें उलीहातु की ओर से कृष्णा देवगम ने 2 गोल, नारा बानरा ने एक गोल कर अपनी टीम को विजयी दिलायी. विपक्ष टीम की ओर से गोल करने का काफी प्रयास किया गया. मैच में महिला रेफरी पुनामी बागे, कन्या बिरुवा, बबलू तियू थी. मैच के दौरान झारखंड फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन के हेड ऑफ रेफरी नवीन जे सुंडी, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अर्जुन बनरा, कुलचंद्र कुजूर, सुबोध, एसएनुल हक, मानकी कुदादा, प्रकाश चंद्र सावैंया व खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है