22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बोलानी खदान के जंगल में मिला वृद्ध का शव

गुवा : बकरी चराने गये युवकों ने शव को देखा. बेटे ने कहा-पिता को भूलने की थी बीमारी, 24 मार्च को घर से निकले थे

गुवा.किरीबुरु से सटे ओडिशा के बोलानी खदान स्थित एफ एरिया के जंगल में शुक्रवार दोपहर में एक वृद्ध का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, किरीबुरु से कुछ युवक बकरी चराने के लिए जंगल गये थे. इस दौरान एफ एरिया के जंगल में उन्होंने झाड़ियों के पास एक शव पड़ा देखा. युवकों ने गांव की मुखिया पार्वती किड़ो को घटना की जानकारी दी. मुखिया ने शव की पहचान किरीबुरु के बैंकमोड़ निवासी अरुण झा (60) के रूप में की. इसके साथ उनके पुत्र मुनटुन झा को सूचना दी. इसके बाद परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. झा 24 मार्च की अहले सुबह से लापता थे व परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे थे. शव की बरामदगी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कोट

पिता को भूलने की बीमारी थी और इससे पहले भी वे दो-तीन बार रास्ता भटक चुके थे. मगर हर बार वापस लौट आये थे या खोज लिये गये थे. इस बार उनकी तलाश नाकाम रही.

-मुनटुन झा, मृतक का बेटा

……………………

झींकपानी : दो अलग-अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

झींकपानी.टोंटो पुलिस ने अलग-अलग वारदात के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेजा दिया है. जानकारी के अनुसार, विधवा के साथ दुष्कर्म के आरोपी चाचा ससुर कृष्णा सुंडी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के विरुद्ध पीड़िता ने गुरुवार को टोंटो थाना में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, वर्ष 2023 में टोंटो थाना क्षेत्र के रुतागुटु में हुए मोरा दोराईबुरु हत्याकांड के प्राथमिकी आरोपी बिरसा बहांदा को गुप्त सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह पुरनापानी से दौड़ाकर गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel