चक्रधरपुर
. चक्रधरपुर प्रखंड की केनके पंचायत के सरजोमहातु गांव में शिव मां पाउड़ी पूजा समिति की ओर से दो दिवसीय मेला सह छऊ नृत्य का कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ. समापन समारोह में सांसद जोबा माझी उपस्थित थीं. सांसद ने मेला का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की. समापन पर महिला व पुरुष झूमते रहे. पुरुष अंगारों पर नंगे पांव चल भक्ति दिखायी. सांसद जोबा माझी ने कहा कि सरजोमहातु मेला क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है. वर्षों से भक्त अपनी भक्ति को प्रदर्शित करते हैं. कहा कि छऊ नृत्य हमारी संस्कृति का हिस्सा है. संस्कृति, भाषा और रीति-रिवाज को संरक्षित करने की जरूरत है. इससे पूर्व शुक्रवार की पूरी रात छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. इसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानों के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये थे. मौके पर केनके पंचायत के मुखिया श्याम सिंह मुंडा, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, रोनित महतो, श्रीराम सामड, धनेश्वर सामड, लाडू हेम्ब्रम, दामोदर हेम्ब्रम, गोमा हेम्ब्रम, गोमिया हेम्ब्रम, सोंगा सामड, सोमनाथ हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है