नोवामुंडी. नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील के बॉटम बिन प्लांट के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को ग्रामीण मुंडा अजय लागुरी हल व रैयतों के साथ पहुंचे. वे लगभग दो घंटे मुख्य द्वार पर बैठे रहे. इस दौरान रैयतों ने कहा कि टाटा स्टील हमारी मांगों को नहीं मान रही है. हम सभी रैयत अपनी जमीन पर खेती करेंगे. टाटा स्टील बार-बार आश्वासन देकर हमें ठगा जा रहा है. रैयत नौकरी के लिए भटक रहे हैं. कंपनी अपने चहेते लोगों को नौकरी दे रही है. श्री लागुरी ने कहा कि जब तक जमीन मालिकों को मुआवजा व नौकरी नहीं मिलती है, तबतक हमलोग गेट को बंद रखेंगे. इस दौरान कंपनी के बड़े अधिकारी व मुंडा लोगों को समझाने पहुंचे.
1970 के एग्रीमेंट पेपर के साथ जीएम ऑफिस में बुलाया :
दूरभाष पर वरीय पदाधिकारी निशिकांत सिंह ने आश्वासन दिया कि शनिवार को सुबह 9 बजे 1970 के एग्रीमेंट पेपर के साथ जीएम ऑफिस आ जायें. आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसके बाद मुंडा लागुरी व रैयत हल के साथ वापस लौट गये. मौके पर महुदी गांव के मुंडा अजय लागुरी, जमीन मालिक सोम राज तिरिया, विकास गौड़ उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है