चाईबासा. चाईबासा जिला स्कूल मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रही. छठे दिन चक्रधरपुर प्रखंड के 827 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इनमें महिला 251 और पुरुष 566 शामिल रहे. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से क्वालिफाइंग दौड़ करने में थोड़ी परेशानी हुई. बहाली प्रक्रिया का निरीक्षण करने और अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाने उपायुक्त चंदन कुमार मैदान पहुंचे. उपायुक्त ने कहा कि संपूर्ण जांच परीक्षा का संचालन निष्पक्ष व व्यवस्थित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे. होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का मुख्य हिस्सा शारीरिक दक्षता परीक्षा है. इसकी शुरुआत दौड़ से होती है. इसके तहत अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. इसके अलावा ऊंचाई, सीना माप, लंबीकूद, ऊंचीकूद और गोला फेंक जैसे अन्य चरण शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है