21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पहले दिन तांतनगर के अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़

जिला स्कूल मैदान में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू

चाईबासा. चाईबासा के जिला स्कूल मैदान में रविवार से होमगार्ड बहाली प्रक्रिया शुरू हुई, जो तीन अगस्त तक चलेगी. पहले दिन तांतनगर प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. महिला-पुरुष अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ लगायी. सुबह छह बजे से अभ्यर्थियों को मैदान में प्रवेश दिया गया. प्रथम दिन शांतिपूर्ण तरीके से बहाली प्रक्रिया संपन्न हुई. अभ्यार्थियों का वेरिफिकेशन के बाद दौड़ हुई. सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण में ऊंचाई व सीना मापी की गयी. वहीं, लंबीकूद, ऊंचीकूद और गोला फेंक में सफल अभ्यर्थी श्रुतिलेख परीक्षा में शामिल हुए. निर्धारित मानकों को पूर्ण नहीं कर सके अभ्यर्थी असफल घोषित किये गये.

डीसी ने किया निरीक्षण, अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह :

बहाली प्रक्रिया का उपायुक्त चंदन कुमार ने निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बताया कि पहले दिन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न् हुई. उन्होंने कहा कि हमने पूरी प्रक्रिया के लिए नवीनतम तकनीक और पारदर्शिता सुनिश्चित की है. चयन प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न हो, इसके पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बहाली को लेकर अभ्यर्थियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. पहले दिन की शुरुआत के साथ ही मैदान में युवाओं की जोश से भरी दौड़ ने माहौल को जीवंत कर दिया. उपायुक्त ने बताया कि बहाली प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने की व्यवस्था की गयी है. पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

आज खूंटपानी प्रखंड के अभ्यर्थी देंगे परीक्षा :

21 जुलाई को खूंटपानी प्रखंड, 22 को झींकपानी, नोवामुंडी प्रखंड, 23 को कुमारडुंगी व मंझारी प्रखंड के अभ्यर्थियों का बहाली प्रक्रिया होगी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, एसडीपीओ बहामन टूटी समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel