25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आत्महत्या के लिए उकसाने में शिक्षक व वार्डन समेत चार गिरफ्तार

कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

जैंतगढ़. चंपुआ के निजी स्कूल केरला इंग्लिश मीडियम के 10वीं के छात्र कृष्णा प्रधान को आत्महत्या की लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने पांच दिनों बाद संस्थान के एक शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में हॉस्टल सुपरवाइजर दैतारी साहू (45), शिक्षक शशि शेखर झा (58), प्रकाशन टी (48) और हॉस्टल वार्डन सुरेंद्र नाथ मिश्रा (52) शामिल हैं. इस संबंध में झारखंड के खरसावां निवासी छात्र के पिता सुधांशु शेखर प्रधान ने चंपुआ पुलिस थाने में शिकायत की थी. इस आधार पर उन्हें बीएनएस की धारा 108/3 (5) के तहत गिरफ्तार किया गया. शिकायतकर्ता के आरोप की पुष्टि करने और सबूतों की समीक्षा करने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें अदालत में पेश किया. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शिकायत में सुधांशु ने कहा कि उनका बेटा कृष्णा प्रधान केरल इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था. वह छात्रावास में रहता था. कृष्णा को स्कूल में लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इसके कारण उसने आत्महत्या की. 12 जुलाई को कृष्णा ने छात्रावास की तीन मंजिला से छलांग लगा दी. आनन-फानन में उसे चंपुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद अस्पताल और स्कूल के बाहर तनाव फैल गया था. छात्र के परिवार के सदस्यों ने मामले की गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की मांग की. अधिकारियों ने कृष्णा के परिवार के तीन सदस्यों को फुटेज की समीक्षा करने की अनुमति दी थी, लेकिन विरोध जारी रहा था. वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाया. इसके बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गया. चंपुआ की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रश्मि रंजन साहू ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद चारों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान लापरवाही पायी गयी. उन्हें अदालत में पेश किया गया. आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel