चाईबासा. चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के आठ विद्यार्थियों को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के एनक्यूटी फेज -2 के माध्यम से सेलेक्शन हुआ है. इनमें छह विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2025 पासआउट बैच से हैं. वहीं, दो विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से हैं. विद्यार्थियों को 15 जुलाई को ऑफर लेटर मिला है. उनका सालाना पैकेज 3.45 लाख रुपये होगा. दो दौर के साक्षात्कार के विद्यार्थियों का चयन हुआ है. पहले राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी योग्यता परीक्षा, फिर टीसीएस गीतांजलि पार्क कोलकाता में व्यक्तिगत साक्षात्कार हुआ. वर्ष 2025 में पासआउट बैच से अबतक 161 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिले हैं, जो बैच के प्लेसमेंट योग्य छात्रों का लगभग 70% है.
रोजगार योग्य बनाने के लिए दिया जाता है प्रशिक्षण
प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर डी राहा ने बताया कि चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज का टीसीएस वाइइपी के साथ जुड़ाव है. कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने और रोजगार योग्य बनाने के लिए एक वर्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. उन्होंने टीसीएस वाइइपी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. डॉ राहा ने कहा कि 14 विद्यार्थी टीसीएस से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. विश्वास है कि कम से कम पांच छात्रों को टीसीएस से नौकरी की पेशकश मिलेगी. विद्यार्थियों के चयन होने पर कॉलेज प्रबंधन उत्साहित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है