23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पौधरोपण ही है धरती बचाने का सबसे असरदार उपाय : सीसीडीसी

पदाधिकारियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक पौधा मां के नाम से पौधरोपण किया

चाईबासा. चाईबासा स्थित महिला कॉलेज की एनएसएस बीएड यूनिट ने शनिवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत बीएड विभाग के परिसर में पौधरोपण किया. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाता है. मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ आर के चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज व वातावरण को नयी ऊर्जा मिलती है. हमें पौधरोपण अवश्य करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेल के कॉर्डिनेटर डॉ संजीव आनंद ने कहा कि धरती हमारी मां है. इसका संरक्षण पौधा लगाकर ही हो सकता है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ निवारण महथा ने अपने विचार साझा किया.

उदय शंकर ओझा ट्रस्ट ने नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराये:

इस अवसर पर उदय शंकर ओझा ट्रस्ट, रांची की ओर से कॉलेज को पौधे उपलब्ध कराये गये. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजू ओझा ने कहा कि जिन संस्थानों का अपना कैंपस है, वे पौधरोपण के लिए निःशुल्क पौधे ले सकते हैं. प्रतिवर्ष ट्रस्ट मॉनसून में हजारों पौधे लगाता है.

प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत :

काॅलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन ने बताया कि वन सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. वीडियो मेकिंग में सुप्रिया कर मोदक, कंचनलता गागराई व फूलकुमारी दास ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं, डिजिटल कार्ड मेकिंग में कंचनलता गागराई, सौम्य जागृति और रिया चौधरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel