चक्रधरपुर. चेस अकाडमी सेरसा द्वारा आयोजित एक दिवसीय अंडर-19 पश्चिमी सिंहभूम जिला ओपन चेस प्रतियोगिता में चाईबासा के श्रीदास पिरोजीवाला विजेता बने. श्रीदास ने 6 चक्रों में 6 अंक प्राप्त कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि एकांश शाह ने 6 चक्र में 5 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. चेस अकाडमी में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डॉ एस सरेन व पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने चाईबासा के श्रीदास पिरोजीवाला को चैंपियन ट्रॉफी व एकांश शाह को उपविजेता ट्रॉफी सौंपा. इसके अलावे बेस्ट वीमेन का पुरस्कार समृद्धि प्रिया व मायरा शाह को मिला. दोनों वीमेन चेस खिलाड़ियों ने 6 चक्रों में 4-4 अंक हासिल किये. वहीं अंडर-8 में वेद अहुजा, अंडर-10 में अरुप बंटी सुंडी, अंडर-12 में आदित्य वर्द्धन शर्मा व अंडर-14 में कनिष्का मुखी को पुरस्कृत किया गया. चेस प्रतियोगिता पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुल 52 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस अवसर पर सेरसा चेस सचिव विश्वजीत चटर्जी, वरुण आहुजा, अर्पित खिरवाल, गौतम नायक व आयोजन कमेटी व खेल के अर्बिटर कमल देवनाथ, मनदीप मुखी व मनिष शर्मा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है