23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News :चक्रधरपुर ने जमशेदपुर को 46 रनों से हराया

100 बॉल्स क्रिकेट प्रतियोगिता, डेविड सागर मुंडा को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

तस्वीर है मैन ऑफ द मैच का

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

100 बॉल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार को चक्रधरपुर के भारत भवन मिनी स्टेडियम में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी, चक्रधरपुर और कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी, जमशेदपुर के बीच रोमांचक लीग मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर को 46 रनों से हरा दिया. मैच की शुरुआत चक्रधरपुर की टीम ने की. पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद में 3 विकेट खोकर शानदार 173 रन बनाए. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड सागर मुंडा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अनुज उरांव ने 34 रनों की उपयोगी पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी, जमशेदपुर की टीम दबाव में दिखी. जमशेदपुर 5 विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना सकी. इस टीम की ओर से ओमराज गुप्ता एकल प्रयास करते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाए, उन्हें अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला. चक्रधरपुर के यश श्यामरीवाल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

डेविड सागर मुंडा ने अपना पुरस्कार रोहन को दिया

शानदार प्रदर्शन के लिए डेविड सागर मुंडा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. इस पुरस्कार को उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रोहन पासवान को समर्पित कर सबका दिल जीत लिया. डेविड ने यह सम्मान रोहन को इसलिए दिया क्योंकि दो सप्ताह पहले ही रोहन ने अपने पिता को खोया था. दुख की इस घड़ी के बावजूद वह मैदान में लौटकर अपनी टीम के लिए खेला. डेविड की इस संवेदनशीलता और टीम भावना को खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खूब सराहा. यश श्यामरीवाल को उम्दा गेंदबाजी के लिए बेस्ट बॉलर का पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में खेलप्रेमी दीपक पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आयोजन समिति की ओर से ओवैस अंसारी, मंजर आलम एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel