चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड के भरनिया गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन हुआ. शनिवार को समापन के मौके पर सांसद जोबा माझी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इस मौके पर सांसद ने छऊ नृत्य का आनंद लिया. भव्य आयोजन के लिए जय मां पाउड़ी छऊ नृत्य समिति की सराहना की. मौके पर सांसद ने कहा कि छऊ नृत्य झारखंडी संस्कृति की पहचान है. इसमें वीरता, कला और परंपरा का संगम दिखता है. यह नृत्य अपनी ऊर्जा, रंग-बिरंगे मुखौटे और शक्तिशाली अभिव्यक्तियों के लिए प्रसिद्ध है. कहा कि चैत्र एवं मासांत पर्व आदि मौके पर कोल्हान समेत राज्य के कई हिस्सों में छऊ नृत्य का आयोजन होता है. खास बात है कि इस छऊ नृत्य में स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते है. छऊ नृत्य में भरनिया गांव के उपर एवं नीचे टोला के कलाकारों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुखिया सरिता गागराई, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, विजय सिंह सामाड, गंगाराम गागराई, लखीराम सरदार, गुरुचरण नायक, जोहन सिंह सरदार, गंगाराम नायक, रतन सरदार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है