25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शतरंज ने पार की शहर की चौखट गांव-गांव में दिख रहा क्रेज : तिर्की

शतरंज ने पार की शहर की चौखट गांव-गांव में दिख रहा क्रेज : तिर्की

चाईबासा. चाईबासा के रिक्रिएशन क्लब में रविवार को जिला शतरंज संघ व रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 12 दिवसीय शतरंज समर कैंप का समापन हुआ. समारोह में खिलाड़ियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र दिया. कैंप में प्रशिक्षण देने के लिए नीरज मिश्रा, विश्वजीत चटर्जी, मनीष शर्मा, नरेंद्रनाथ पांडे, मनीदीप मुखी, कमल किशोर देवनाथ, सूरज तियु व बसंत खंडेलवाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

इस वर्ष खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी :

खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने कहा कि शतरंज का खेला गांव तक पहुंच चुका है. कहा कि शतरंज में भी करियर की असीम संभावनाएं थी. विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विजय मूंधड़ा ने कहा कि पिछले वर्ष से इस वर्ष कैंप में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है. संघ महासचिव बसंत खंडेलवाल ने कहा कि 55 खिलाड़ियों ने कैंप में हिस्सा लिया. इसमें 21 एडवांस और अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी थे. नीरज मिश्रा ने कहा कि झारखंड के अन्य जिलों को पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ से प्रेरणा लेनी चाहिए. संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने प्रशिक्षक को धन्यवाद दिया. मौके पर जहांगीर आलम, अर्पित खिरवाल, अनंत लाल विश्वकर्मा, निर्मल चंद्र त्रिपाठी ,महेश अग्रवाल, सौरव नेवटिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel