चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड के कायदा जुगीडीह में शुक्रवार को छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. शनिवार को छऊ नृत्य के समापन समारोह में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कहा कि छऊ झारखंड की पारंपरिक सभ्यता का प्रतीक है. छऊ नृत्य मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान है. इसे बचाने की जरूरत है. छऊ नृत्य सभ्यता-संस्कृति से जुड़े रहने के कारण इसे संरक्षित व विकसित बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है. छऊ नृत्य कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक और इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को सांसद जोबा माझी ने सम्मानित किया. साथ ही छऊ नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को भी सांसद ने सम्मानित किया. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा, कांग्रेस नेता विजय सिंह सामाड, सोमाय सोय, सेवानिवृत शिक्षक विजय सिंह हांसदा, नरेश गागराई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है