जगन्नाथपुर.
जगन्नाथपुर प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती ने विजेता और उपविजेता टीमों को कप व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन, आत्मबल और टीम भावना को विकसित करती हैं. फर्स्ट लिटिल चैम्प अंडर-12 वर्ग के फाइनल में राजकीय रस्सेल उच्च विद्यालय ने डांगुवापोसी को हराया. विजेता टीमें चाईबासा में होने वाली जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विवेकानंद महंती, शिक्षा प्रसार विभाग से अंकित कुमार गिरि, साधु चरण पुरती, साधो उरांव, कुंज बिहारी शीट, खेल शिक्षक शंभुनाथ, शिक्षिका चिंता कुमारी, सहायक शिक्षक धर्मेश सिंकु, थियोफिल हेम्ब्रम, उपेन्द्र गोप, भगवान सिंकु, शमशेर आलम आदि उपस्थित रहे.प्रतियोगिता के परिणाम
अंडर-17 (ब्वॉयज)विजेता : पीएम श्री 2 उच्च विद्यालय, जैतंगढ़
उपविजेता : राजकीय रस्सेल 2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुरअंडर-17 (गर्ल्स)विजेता : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जगन्नाथपुरउपविजेता : राजकीय रस्सेल 2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर
अंडर-15 (ब्वॉयज)विजेता : मॉडल विद्यालय, सरबिल, जगन्नाथपुरउपविजेता : राजकीय रस्सेल 2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुरफर्स्ट लिटिल चैम्प
अंडर 12 (बॉयज)विजेता : राजकीय रस्सेल 2 उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुरउपविजेता : एम. एस डांगुवापोसीअंडर 12 (गर्ल्स)
विजेता : यूएमएस कसीराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है