चक्रधरपुर.
रांची मुख्य मार्ग पर कराइकेला थाना क्षेत्र के राजापाराम गांव के समीप कुकड़ाडीह मोड़ के पास बाइक और कार में टक्कर होने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार नकटी पंचायत के कंसरा गांव निवासी गंगाराम चांपिया, मुंगडू चांपिया और रामराई गागराई एक बाइक पर सवार होकर चक्रधरपुर की ओर आ रहे थे. जबकि कार चक्रधरपुर से रांची की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक और कार में कुकड़ाडीह मोड़ के पास टक्कर हो गयी. इसमें गंगाराम चांपिया, मुंगडू चांपिया को गंभीर चोट आयी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को बेहतर इलाज के सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. जबकि रामराई गागराई को हाथ एवं आंख में चोट आयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया. इधर, घायल युवकों को ई-रिक्शा चालक मुरली गोप तथा कार्तिक महतो ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घायलों की सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, झामुमो नेता दिनेश जेना, वेद प्रकाश दास, प्रदीप महतो तथा सदानंद होता अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और तीनों घायलों के इलाज में मदद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है