21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पांड्राशाली ओपी के पास बाइक व स्कूटी में भिड़ंत, युवक की मौत

दो लोग घायल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

चाईबासा.

पांड्राशाली ओपी के पास बाइक व स्कूटी में भिड़ंत से 22 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के भोया गांव निवासी रणवीर ईचागुटु के रूप में की गयी. वहीं, घायलों में गोडांई गांव के रुगुड़साई टोला निवासी संग्राम महाराणा और बादेया गांव निवासी मुकेश गोप शामिल हैं. घटना गुरुवार रात की है. पुलिस ने तीन घायलों को उठाकर सदर अस्पताल ले आयी. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रणवीर को मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल संग्राम महाराणा को रेफर कर दिया गया. महाराणा का पैर टूट गया है. मुकेश गोप को हल्की चोट आयी है.

चलियामा से रुगुड़साई लौट रहा था संग्राम

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में संग्राम महाराणा रूंगटा प्लांट चलियामा से ड्यूटी कर रात को घर रुगुड़साई लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पांड्राशाली ओपी के पास स्कूटी के साथ आमने-सामने जाेरदार टक्कर हो गयी. हादसे में स्कूटी सवार रणवीर ईचागुटु की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठक दोस्त मुकेश गोप घायल हो गया. परिजन सुबह सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की. शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन ने बताया कि स्कूटी की हेडलाइट खराब थी.

सड़क हादसे में साइकिल सवार महिला घायल

चाईबासा. बरकेला-सोनुवा रोड पर नोगड़दा जंगल के चढ़ान पर अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुगुड़ पंचो निवासी टोनी तांती की पत्नी जेमा तांती के रूप में हुई. महिला के सिर, मुंह व चेहरे में गंभीर चोट आयी है. घटना शुक्रवार दिन के करीब 3 बजे की है. परिजनों ने उसे उपचार करने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया. परिजनों ने बताया कि महिला बाइपी गांव गयी थी. वहां से साइकिल पर सवार होकर रूगुड़ पंचो गांव लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हो गयी. सड़क पर गिरा देख महिला को लोगों ने उसका पति को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पति स्कूटी से घटनास्थल पर पहुंचा. उसे उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel