चाईबासा.
सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम होगा. इसे लेकर बुधवार को आदिवासी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता मानकी-मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा ने की. पिछले वर्ष की आयोजन कमेटी के सचिव लालू कुजूर व कोषाध्यक्ष संजय लागुरी ने गत वर्ष के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से गणेश पाट पिंगुवा को संयोजक, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष इपिल सामड को अध्यक्ष, लालू कुजूर को उपाध्यक्ष, रवि बिरुली को सचिव और संजय लागुरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद कमेटी के विस्तार, गवर्निंग बॉडी व कोर कमेटी व विश्व आदिवासी दिवस आयोजन कमेटी लेकर विशेष नियमावली का प्रावधान लाने के संबंध में प्रस्ताव लाते हुए बैंकिंग प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. मौके पर विभिन्न आदिवासी समाज एवं संगठन के राजकमल पाट पिंगुवा, आकाश हेंब्रम, मनमोहन, वीरसिंह बालमुचू, संचू तिर्की,अनिल लकडा, पंकज खलखो, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, सौरभ मिंज, ईशु टोप्पो, सुभाष कच्छप, शेरसिंह बिरुवा, गोविंद बिरूवा,ओएवन हेंब्रम, सिकंदर, सत्यव्रत बिरुवा समेत हो, मुंडा, संथाल, उरांव, लोहरा व भूमिज समाज संगठन के लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है