बंदगांव.
भालूपानी पंचायत के छोटा दामूडीह स्थित सरकारी राशन दुकान से तीन माह का खाद्यान्न वितरण किया गया. राशन डीलर हुर्षिकेश प्रधान ने चिंगीदा, ईचाहातू, बानासाई, नवादा गांव के राशन कार्डधारियों को चावल, गेहूं और नमक दिया गया. राशन वितरण कार्यक्रम में ग्राम मुंडा राम बोदरा और देवेन कर्मा भी उपस्थित थे. कहा गया जंगली और पहाड़ी भौगोलिक स्थिति व लगातार बारिश के कारण एकमुश्त तीन माह का राशन उपलब्ध कराया गया. इससे ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाई न हो. राशन डीलर हुर्षिकेश प्रधान ने कहा कि जिन लाभुकों ने अबतक केवाइसी नहीं कराया है, वे 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से केवाइसी करा लें. अन्यथा उनका नाम राशन सूची से हटाया जा सकता है. ग्राम मुंडा राम बोदरा ने भी ग्रामीणों से अपील की कि वे अगले तीन दिनों के भीतर अपने-अपने दस्तावेजों के साथ जाकर केवाइसी अवश्य कराएं, ताकि आगे भी राशन योजना का लाभ मिलता रहे. मौके पर मुंडा मांगरा बोदरा, एतवा टूटी, अश्विनी प्रधान, सुंदरलाल टूटी, सरदार सिंह सोय, मानकी जोहन सोय, जयराम प्रधान, मुकरु मेलगांडी, पवित्र प्रधान, निरंजन सोय, मंगरी सोय, सोनाराम गागराई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है