24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जिले की लंबित जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र पूरा करें : डीसी

जिला समाहरणालय में साेमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई.

चाईबासा.

जिला समाहरणालय में साेमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन की योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने जल जीवन मिशन अंतर्गत लंबित मल्टी विलेज स्कीम एवं एकल विलेज स्कीम की योजनावार समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर जलापूर्ति योजनाओं के तहत सभी कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिये. इसके अलावा चाईबासा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत जगन्नाथपुर में दो पेयजल आपूर्ति योजना एवं मझगांव में एक पेयजल आपूर्ति योजना के लिए संबंधित बीडीओ व कनीय अभियंता को स्थानीय ग्रामीणों के साथ वार्ता करते हुए दोनों योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

जन-जागरूकता अभियानों को तेज करने पर दिया बल

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्मित ढांचे की कार्यक्षमता की समीक्षा की गयी. इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के सफल आयोजन के लिए विशेष रणनीति एवं तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की उत्कृष्ट सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, जन-जागरूकता अभियानों को तेज करने तथा समयवद्ध लक्ष्यपूर्ति पर बल दिया गया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप मीणा, सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जिला ग्रामीण विकास शाखा की निदेशक सुनीला खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, पंचायती राज पदाधिकारी, चाईबासा के कार्यपालक अभियंता, व चक्रधरपुर क कार्यपालक के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, पेयजल विभाग के सभी सहायक अभियंता व कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel