21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आदिवासियों की भावनाओं से खेल रही कांग्रेस व झामुमो

आदिवासियों की भावनाओं से खेल रही कांग्रेस व झामुमो

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम भारतीय जनता पार्टी की जिला समिति के तत्वावधान में सोमवार को चाईबासा में प्रेस वार्ता की गई. वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर पार्टी की सोच और स्थिति स्पष्ट की. इस दौरान श्री तुबिद ने सरना धर्मकोड को लेकर झारखंड में चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले जनजातीय समुदायों की धार्मिक मान्यताएं और सांस्कृतिक परंपराएं विविध हैं. ऐसे में एकपक्षीय रूप से कोई विशेष धर्म कोड लागू करने का प्रयास सामाजिक समरसता और आदिवासी समुदायों की विविधता के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर व्यापक विमर्श और समन्वय आवश्यक है, ना कि इसे राजनीतिक लाभ के लिए भुनाया जाए.

सरकार की कथनी और करनी में अंतर :

श्री तुबिद ने खरकई डैम योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही इस परियोजना को बंद करने की बात कही थी. अब पुनः इसके निर्माण को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इससे सरकार की कथनी और करनी के अंतर का स्पष्ट प्रमाण मिलता है. श्री तुबिद ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज की प्रकृति पूजा की परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए आजादी के समय से ही प्रतिबद्ध रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की अनुसांगिक संस्था ””””वनवासी कल्याण आश्रम”””” वर्षों से धर्मांतरण के विरुद्ध संघर्ष करते हुए आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने में सक्रिय है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों के हित में किए गए कार्यों को भी रेखांकित किया. बताया कि भाजपा सरकार ने झारखंड राज्य का गठन किया. जनजातीय मंत्रालय की स्थापना की. बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की और पिछड़े जनजातीय समुदायों के लिए प्रधानमंत्री जन मन योजना जैसी कई पहल शुरू की.

सरना धर्मकोड जैसे संवेदनशील विषयों पर गहराई से विचार करना जरूरी :

वार्ता के अंत में भाजपा ने यह स्पष्ट किया कि पार्टी प्राकृतिक पूजक जनजातीय समुदायों की सांस्कृतिक अस्मिता, परंपरा और सतत विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. सरना धर्म कोड जैसे संवेदनशील विषयों पर गहराई से विचार करना आवश्यक है.

वार्ता में ये थे उपस्थित :

प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, जिला परिषद सदस्य राजश्री बांद्रा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel