चाईबासा.
झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सुरेश सवैया के संयोजन में स्थानीय एक होटल तुईवीर में प्रस्तावित पेसा ड्राफ्ट पर परिचर्चा की गयी. झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दीनबंधु बोईपाई ने कहा झारखण्ड सरकार द्वारा तैयार किया गया पेसा ड्राफ्ट ग्राम सभा के सशक्तिकरण पर केंद्रित है. झारखण्ड के सामाजिक, पारंपरिक रूढ़ि जन्य स्वशासन प्रथा के तहत मुंडा को ग्राम सभा का पदेन अध्यक्ष का अधिकार दिया गया है.इसलिए झारखण्ड सरकार द्वारा निर्मित पेसा ड्राफ्ट का स्वागत किया जाना चाहिए. हो समाज महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष बामिया बारी ने कहा वर्तमान पेसा ड्राफ्ट में अंतर्जातीय विवाह पर हो समाज महासभा को सख्त आपत्ति है. उसी प्रकार 2001 की झारखण्ड पंचायत अधिनियम में तथाकथित ग्राम सभा को जो शक्ति प्रदान करने का ड्राफ्ट तैयार किया गया है उस पर भी हो समाज महासभा को आपत्ति है. झारखण्ड पुनरुत्थान अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने त्रिस्तरीय पंचायत व पारंपरिक स्वशासन प्रथा के तहत मानकी मुंडा को शक्ति प्रदान करने का सपना देखा था, जो 1992 में पीबी नरसिंह राव की सरकार के द्वारा 73 वीं संविधान संशोधन कर पंचायत को मूल संविधान में शामिल किया. इससे पंचायतों को शक्ति प्राप्त हुयी.परिचर्चा में युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुआ,जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम,सामाजिक कार्यकर्ता संजय देवगम,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश कोड़ा, खूंटी लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि रेंगों पूर्ति, मनोरंजन दास,मंगल हेंब्रम, अमीर पूर्ति,साहिल राज सामड,बबलू सिंकू आदि ने भी विचार रखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है