24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जिससे प्रेम करता था सीताराम, उसी ने रच दी हत्या की साजिश

पुलिस ने पांच साल पहले अपहरण कर हत्या मामले का किया उद्भेदन

बंदगांव.

जिले के कराइकेला थाना के टेंटइपदा गांव में पांच साल पहले युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक की हत्या लव ट्रायंगल में की गयी थी. पुलिस ने युवक के दफनाये गये शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में शनिवार को कराइकेला थाना में डीएसपी शिवम प्रकाश ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 29 सितंबर 2020 को कराइकेला थाना के टेंटइपदा गांव निवासी नंदू बोदरा ने अपने पुत्र सीताराम बोदरा के लापता होने का मामला दर्ज कराया. पुलिस सीताराम की खोजबीन व जांच पड़ताल में जुट गयी. काफी प्रयास के बाद भी सीताराम बोदरा के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था. पांच साल बाद 27 जून को पुलिस को इस मामले में कुछ साक्ष्य मिले. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेंटइपदा गांव के ही रहने वाले पातोर होनहागा, राम बोदरा एवं लालो बोदरा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसके बाद तीनों ने अपने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

आरोपियों ने बेनटांगर कैनाल के पास शव दफना दिया था

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि दो अन्य के साथ मिलकर सीताराम बोदरा की हत्या कर दी थी. साथ ही शव को राजविजयपुर एवं बेनटांगर के बीच कैनाल के पास दफना दिया था. इधर पुलिस ने दफनाये गये स्थान से सीताराम बोदरा का नरकंकाल बरामद कर लिया. साथ ही हत्या में संलिप्त फरार चल रही महिला माधे दिग्गी व विशाल पूर्ति नामक युवक की खोजबीन शुरू कर दी है. इस मामले के उद्भेदन में डीएसपी शिवम प्रकाश, कराइकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार, चंदन शुभम शर्मा के अलावे कराइकेला थाना के जवान शामिल थे.

त्रिकोणीय प्रेम में की गयी हत्या

अनुसंधान में पुलिस को जानकारी मिली टेंटइपदा गांव की युवती माधे दिग्गी से सीताराम बोदरा प्रेम करता था. यह बात माधे दिग्गी व पातोर होनहागा को पसंद नहीं था. पातोर होनहागा भी माधे दिग्गी से प्यार करता था. इसे लेकर युवती माधे दिग्गी ने सीताराम बोदरा की हत्या की साजिश रच डाली. पातोर होनहागा, राम बोदरा, विशाल पूर्ति, लालो बोदरा के साथ मिलकर सीताराम बोदरा की हत्या कर शव को कैनाल के समीप दफना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel