26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News: बजरंगबली झंडा को लेकर हुआ विवाद, दुकानदारों ने बंद की दुकानें

प्रशासन के समझाने पर शांत हुए लोग, एसडीओ ने कहा-किसी धर्म से खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं

हाटगम्हरिया.हाटगम्हरिया मुख्य बाजार में शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकानों से बजरंगबली का झंडा नहीं हटाने पर उपद्रव किया. इस दौरान दुकानदार से मारपीट की शिकायत की गयी है. घटना से मर्माहत दुकानदार संघ ने बाजार बंद कर दिया. घटना से नाराज चल रहे दुकानदारों ने एसडीओ से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब तक सभी उपद्रवियों कि गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक बाजार बंद रहेगा. एसडीओ व एसडीपीओ के काफी मान मनव्वल व त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तार का आश्वासन देने के बाद सभी दुकान खोलने को तैयार हुए. बीडीओ सालखु हेंब्रम, अंचल अधिकारी ऋषि देव कमल, अंचल निरीक्षक (पुलिस) बासुदेव मुंडा, थाना प्रभारी हाटगम्हरिया अशोक कुमार राय, थाना प्रभारी जगन्नाथपुर संजय कुमार सिंह ने काफी संख्या में सशस्त्र बल के साथ मौके पर उपस्थित रहकर स्थिति को नियंत्रित किया.

सुबह करीब नौ बजे हुई घटना, दुकानदार से की गयी मारपीट

पीड़ित शुभम कुमार गुप्ता ने कहा कि सबेरे लगभग 9:00 बजे कुछ लोग बगल की चाय दुकान पर बैठकर बातें कर रहे थे. उसी समय बगल के दुकानदार मानो गोबिंद साहू को मेरी चाय की दुकान पर भेज कर बजरंगबली का झंडा उतारने को कहा गया. मैं कुछ सोच पाता, इससे पहले जैरपी निवासी छोटेलाल सिंकु की अगुवाई में मेरी दुकान पर आकर बजरंगबली के झंडे को उतार कर जला देने को कहा गया. इतना कहने के बाद तुरंत ही छोटे लाल सिंकु ने मुझे थप्पड़ और घूसा मारा. मारपीट की घटना को देखते हुए किसी ने थाना को सूचित कर दिया. थानाकर्मियों ने तुरंत आकर मेरी जान बचायी.

पुरानी घटना से जोड़कर देख रहे लोग

पिछले साल भी आदिवासी समुदाय के द्वारा रामनवमी को लेकर विवाद उत्पन्न किया गया थआ. इस संबंध में तत्कालीन सदर एसडीओ की उपस्थिति में जुलूस नहीं निकालने की बात पर सहमति बनी. हिंदू समुदाय के लोगों ने दुखी मन से बात मान लिया व सादगी से अपने अराध्य की शोभायात्रा निकाली. लोग आज की घटना को उसी से जोड़ कर देख रहे हैं.

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन तत्काल ही फ्लैग मार्च निकालने का निर्णय लिया. सदर एसडीओ संदीप अनुराग टोप्पो व एसडीपीओ राफेल डुंगडुंग के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति कायम रखने की अपील की गयी. सदर एसडीओ संदीप अनुराग टोप्पो ने कहा कि इस घटना को किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं कहा जा सकता. किसी को भी किसी दूसरे के धर्म से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बागुन सिंकु नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ के बाद अन्य शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों से शांति बनाये रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. कहा कि पूर्व की भांति रामनवमी का त्योहार मनायें. आपकी सुरक्षा पुलिस प्रशासन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel