Conversion in West Singhbhum News| झारखंड में एक परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है. धर्मांतरण के लिए परिवार को धमकी भी दी जा रही है. हालांकि, परिवार का कहना है कि वे अपने पूर्वजों के धर्म में ही रहना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए विवश कर रहे हैं. मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड का है. प्रखंड में महतो टोला एक जगह है. यहां रहने वाले एक परिवार से कहा जा रहा है कि वह अपना धर्म परिवर्तन कर ले. पुलिस मुख्यालय को इसकी जानकारी मिली, तो उसने एक रिपोर्ट तैयार की है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने एसपी को भेजी रिपोर्ट, कहा- जांच करें
पुलिस मुख्यालय ने चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को अपनी रिपोर्ट भी भेज दी है. कहा है कि पूरे मामले की वह जांच करके पुलिस मुख्यालय को सूचित करें. पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली है कि एक परिवार में पति-पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर अपना धर्म बदलकर दूसरा धर्म अपनाने के लिए दबाव दिया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिवार का आरोप- बहला-फुसलाकर बेटे का करा दिया धर्मांतरण
परिवार का कहना है कि बहला-फुसलाकर बेटे का धर्मांतरण करा दिया गया है. परिवार के अन्य सदस्यों को भी धर्म बदलने के लिए धमकी दी जा रही है. दूसरी ओर, परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे अपने पूर्वजों के ही धर्म में रहना चाहते हैं. बावजूद इसके कुछ लोग लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं और जबरन धर्म बदलने के लिए विवश करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
14 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें
दुमका के गोपीकांदर में दंपती की चाकू घोंपकर हत्या, जांच के लिए पहुंचे डीएसपी
झामुमो के महाधिवेशन में कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी और वक्फ संशोधन कानून पर होगी चर्चा
3 दशक से आधी आबादी की कुल्हाड़ी की सुरक्षा में 2200 एकड़ में फैला तुकतुको जंगल