26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ी, रोज 3-4 घंटे लोडशेडिंग

गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ी, रोज 3-4 घंटे लोडशेडिंग

चाईबासा. चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. घरों में लगातार पंखे, एसी और कूलर चल रहे हैं. इससे बिजली की खपत बढ़ गयी है. बिजली का लोड बढ़कर 30 मेगावाट तक पहुंच गया है. ऐसे में रोजाना तीन से चार घंटे तक लोडशेडिंग करनी पड़ रही है. गर्मी के कारण बिजली की सबसे ज्यादा खपत दोपहर और शाम में होती है. सबसे ज्यादा झींकपानी, बड़ीबाजार व सदर बाजार में हो रही है. झींकपानी में शेडिंग की समस्या सबसे ज्यादा पिक आवर में है. विभाग के कर्मियों की मानें, तो अभी बिजली की खपत और बढ़ेगी.

खपत के साथ फॉल्ट की समस्या शुरू

बिजली की खपत बढ़ने के साथ लाइन में फॉल्ट की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है. बीती रात जरूरत से ज्यादा लोड पड़ने के कारण पीजीसीआइएल के 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया था. इसके कारण करीब आधा घंटा तक रह- रहकर पावर कट की समस्या होती रही. विभाग के कर्मियों की मानें, तो स्विच में खराबी आने के कारण लाइन होल्ड नहीं कर रही थी. इससे लाइन देते ही बार- बार पावर कट हो रहा था. हालांकि करीब 15 मिनट बाद लाइन स्विच को दुरुस्त कर लिया गया.

31 मेगावाट बिजली मिलने से राहत

विभाग के कर्मियों ने बताया कि करीब 31 मेगावाट बिजली मिल रही है, जो राहत की बात है. विभाग के कर्मियों ने बताया कि चाईबासा पावर सब स्टेशन को उलीझारी पावर ग्रिड से 17 मेगावाट और मिनी ग्रिड से 14 मेगावाट बिजली मिल रही है.

कहां कितनी बिजली की खपत

बड़ी बाजार : 4 मेगावाटसदर बाजार : 4 मेगावाट

ऑल इंडिया रेडियो : 1.5 से 2 मेगावाटपीएचइडी : 1 मेगावाट

ग्रामीण : 3 मेगावाटकूजू : 3 मेगावाट

पीजीसीआइएल : 2.5 से तीन मेगावाटतिरिलबुटा : 1 मेगावाट

15 रुपये में खरीदकर 6.50 रुपये में बिजली दे रहा विभाग

चाईबासा व आसपास के क्षेत्र में लोगों को जरूरत के हिसाब से बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. गर्मी में लोड बढ़ने के बावजूद पावर कट की समस्या नहीं होती है. विभाग 15 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को 6.50 रुपये प्रति यूनिट उपलब्ध करा रहा है.

– गौतम राणा, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, चाईबासाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel