22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बारिश से मैच बाधित, डीएवी चाईबासा और संत जेवियर्स बने संयुक्त विजेता

बारिश से मैच बाधित, डीएवी चाईबासा और संत जेवियर्स बने संयुक्त विजेता

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. बारिश होने के कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में टॉस संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के कप्तान ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स ने 12.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाये. इसके बाद जोरदार बारिश शुरू हो गयी. लगातार बारिश के कारण अंततः आयोजकों ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया.

कड़ी मेहनत से राज्य व राष्ट्र का नाम रौशन करें खिलाड़ी : डीआइजी

पुरस्कार वितरण समारोह में कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) मनोज रतन चौथे और पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दोनों टीमों के कप्तानों को संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी सौंपा. वहीं, व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फाइनल मैच के दोनों अंपायरों व स्कोरर को पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा ने पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि डीआइजी ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.

डीएवी चाईबासा के हितेश वैद्य बने मैन ऑफ द सीरीज:

प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज डीएवी स्कूल चाईबासा के कप्तान हितेष वैद्य, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के आदित्य राय और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डीएवी चाईबासा के हितेश वैद्य को दिया गया.

एक मैच में सात विकेट व छह गेंद पर छह छक्का लगाने वाला पुरस्कृत

एक मैच में सात विकेट हासिल करने वाले संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के गेंदबाज़ आदित्य राय और सोहम मैती के एक ओवर में छह छक्के लगाने के लिए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के बल्लेबाज रवि बिरहोर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel