नोवामुंडी.
नोवामुंडी में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स के बैडमिंटन व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. इसमें बैडमिंटन में डीएवी चाईबासा व बास्केटबॉल में डीएवी बिष्टुपुर की टीम विजेता बनी. तीन वर्ग अंडर-14, अंडर -17 व अंडर-19 के बीच विभाजित करते हुए बालक एवं बालिका वर्ग की टीम बनायी गयी थी. इसमें डीएवी क्लस्टर के 125 विद्यार्थियों ने अपने-अपने ग्रुप में खेला. डीएवी बिष्टुपुर, डीएवी एनआइटी कैंपस आदित्यपुर, डीएवी बहरागोड़ा, डीएवी बुंडू , डीएवी चाईबासा, डीएवी झींकपानी, डीएवी नोवामुंडी, डीएवी गुवा व डीएवी चिरिया की टीम शामिल रहीं. जितने वाले विद्यालयों के विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. समारोह के मुख्य अतिथि डी. विजयेंद्र, चीफ टाटा स्टील नोवामुंडी द्वारा उद्घाटन किया गया. नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जेवियर इंग्लिश हाइस्कूल, जमशेदपुर के प्राचार्य अमन कुमार निराला एवं डीएवी पब्लिक स्कूल, झींकपानी के प्राचार्य विवेकानंद घोष सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. दोनों अतिथियों ने डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नयी दिल्ली द्वारा नियुक्त निरीक्षक की भूमिका का निर्वहन किया. कार्यक्रम में निशार अहमद सहित कई अन्य अतिथि भी उपस्थित थे.खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, टाटा स्टील परिसर में कार्यरत कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. प्राचार्य अमन कुमार निराला ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल अनुशासन, सकारात्मक सोच और जीवन जीने की कला सिखाते हैं. उन्होंने कहा कि जीत जहां आत्मविश्वास को बढ़ाती है, वहीं हार जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है. उन्होंने प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान बनाये रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक गीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनकी दर्शकों ने सराहना की.ये बने विजेता
बालक और बालिका प्रतिभागियों के बीच में दो अलग-अलग वर्ग में अंडर-14, अंडर -17 और अंडर -19 तीनों स्तर का मैच खेला गया. बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी अंडर-14 एवं 17- बालक वर्ग में चाईबासा ने डीएवी चिरिया को हराकर विजेता बनी. बैडमिंटन बालिका वर्ग में अंडर-14 बिष्टुपुर व अंडर-17 में चाईबासा ने जीत हासिल की. डीएवी बिष्टुपुर ने बास्केटबॉल अंडर-19 (बालक वर्ग)में डीएवी एनआइटी को 11 अंक से हराकर विजय हासिल की. अंडर-17 बैडमिंटन में डीएवी चाईबासा ने डीएवी चिरिया को हराकर जीत हासिल की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है