चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कैंसर मरीजों को अब कीमोथेरेपी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मरीजों को चाईबासा सदर अस्पताल में नि:शुल्क सुविधा मिलेगी. रविवार को सदर अस्पताल परिसर में डे केयर सेंटर फॉर कैंसर कीमोथेरेपी का उद्घाटन किया गया. मौके जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन और सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने संयुक्त रूप से फीता काटा. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने कहा कि जिला के कैंसर मरीज को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. डे केयर सेंटर फॉर कैंसर कीमोथेरेपी शुरू करना जिला के लिए बड़ी उपलब्धि है. सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो कुमार माझी ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को कोलकाता से बुलाकर सुविधा दी जायेगी. टीम कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को समुचित चिकित्सीय परामर्श, जांच व नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायेगी. डे केयर सेंटर जिला वासियों के लिए पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगा. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिव चरण हांसदा ने कहा कि आप सभी के जानकारी में कोई कैंसर मरीज हो, तो उसे सदर अस्पताल चाईबासा भेजें. यहां उनकी नि:शुल्क जांच व इलाज किया जाएगा. इस मौके पर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ आरती पुरती, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शंभू मल्लिक, जिला कार्यक्रम सहायक हरिशंकर, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार, फीमेल वार्ड की इंचार्ज सिस्टर विनिता समेत सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है