चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर शहर के एलआइसी बिल्डिंग के समीप स्थित कृष्णावेनी विला अपार्टमेंट में चोरों ने बुधवार को दिनदहाड़े दो फ्लैटों में चोरी कर ली. दोनों घरों से करीब लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये गये. घटना बुधवार 10 से 1 बजे के बीच हुई है. बताया जाता है कि कराइकेला हाइस्कूल की शिक्षिका नूर बागे अपने पति चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के बीपीओ राजू कच्छप और वृद्ध महिला एडजस्ट डी रोसारियो के फ्लैट में चोरों ने धावा बोल दिया. दोनों फ्लैट की अलमारियों से नकदी और सोने-चांदी के गहने चोरी कर घटनास्थल से फरार हो गये.दोनों फ्लैट का मेन गेट तोड़ कर अंदर घुसे चोर
जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका नूर बागे अपने पति बीपीओ राजू कच्छप प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह मेन गेट पर ताला लगाकर बेटे को स्कूल छोड़कर ड्यूटी के लिए निकल गये. उधर, वृद्धा एडजस्ट डी रोसारियो अपनी बेटी के रेलवे क्वार्टर (जहां उसकी बेटी पी सिनेला रेलवे में कार्यरत हैं और दामाद के गोपी पशुपालन विभाग में काम करते हैं) में रोजाना अपने नाती को संभालने जाती हैं. बुधवार को भी वह सुबह वहां चली गयी थीं. पुलिस ने बताया कि चोरों ने एडजस्ट डी रोसारियो के क्वार्टर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दो कमरों में रखी अलमारियों से नकदी और गहने चुरा लिये. वहीं शिक्षिका नूर बागे के फ्लैट से करीब 20,000 रुपये नकद और लगभग तीन से चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं. बताया जाता है कि वृद्धा एडजस्ट डी रोसारियो के फ्लैट से चोरों ने नकद और लाखों के जेवरात उड़ाये हैं. आकलन करने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों फ्लैट से कितने नगद और कितने लाख रुपये के जेवरात चोरी हुई है. इधर, घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार डलवाल घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गये.सीसीटीवी का स्विच निकाल उसी प्वाइंट से मोबाइल चार्ज कर रहा था चौकीदार
अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के दोनों क्वार्टरों में सुबह 10 बजे से दोपहर तक कोई नहीं रहता, यह बात चोरों को भली-भांति मालूम थी. साथ ही यह भी जानकारी थी कि दिन में चौकीदार भी मौजूद नहीं रहता है. फ्लैट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी निष्क्रिय थे. चौकीदार ने सीसीटीवी के पलक (स्विच) को बिजली बोर्ड से निकाल कर उसी प्वाइंट पर मोबाइल चार्ज कर रहा था. बुधवार को उसने सीसीटीवी का स्विच बंद ही छोड़ दिया, जिससे सीसीटीवी बंद रहा और चोरी की घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी. दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से फ्लैट में रहने वाले अन्य लोग भी डरे और सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि अब फ्लैट परिसर में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पांच तल्ले कृष्णावेनी विला अपार्टमेंट में करीबन 18 परिवार रहते हैं. अपार्टमेंट के हर फ्लोर पर चार परिवार रहते हैं. बुधवार को सेकेंड फ्लोर के चार में से दो परिवार के क्वार्टर में चोरी हुई है. जब चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त दोनों क्वार्टर में कोई नहीं था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है