चाईबासा. चाईबासा स्थित समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि जिले में खनिज व लघु खनिज का अवैध खनन, परिवहन व भंडारण से राजस्व को नुकसान पहुंचता है, तो तत्काल शत प्रतिशत अंकुश लगाना है. उपायुक्त ने हाटगम्हरिया व बलंडिया में नियमित तौर पर चेकपोस्ट का संचालन प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. खनन से संबंधित वाहनों की लगातार जांच करने के लिए दोनों चेकपोस्ट पर जांच दल को प्रतिनियुक्त करने को निर्देश दिया.
एसडीओ निरीक्षण करें, जब्त बालू की नीलामी करें:
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में क्रमबद्ध तरीके से अलग-अलग स्थान पर औचक जांच अभियान चलाने को कहा. जिला खनन पदाधिकारी को जब्त बालू का नियमानुसार नीलामी करने का निर्देश दिया.खनिजों के भंडारण की निगरानी व छापामारी करें : एसपी
पुलिस अधीक्षक ने अंचल व थाना स्तर से नियमित तौर पर बालू घाट में छापामारी करने के निर्देश दिये. इसके साथ गोइलकेरा, सेरेंगदा, जैंतगढ़, घनापाली व मझगांव में विशेष निगरानी रखने को कहा. पुलिस अधीक्षक ने जिला में बंद खदान में लौह अयस्क भंडारण का नियमित अंतराल पर सत्यापन का निर्देश दिया. ऐसी खदानों में अवैध उत्खनन और भंडारित अयस्क स्टॉक से चोरी पर रोक लग सके.अबतक हुई कार्रवाई पर चर्चा हुई:
बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे. बैठक में अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध अंचल ,थाना व अनुमंडल स्तर पर हुई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन पर बिंदुवार चर्चा हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है