24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पोटो हो के वंशज रश्मि का सेंट जेवियर्स में हुआ नामांकन

विद्यार्थियों को इग्नू के शैक्षणिक अवसरों की जानकारी दी गयी

चाईबासा. उपायुक्त चंदन कुमार के आदेश पर शनिवार को शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पूर्ति का नामांकन संत जेवियर्स गर्ल्स कॉलेज चाईबासा में हो गया. ना केवल नामांकन, बल्कि छात्रावास में जगह भी मिल गया. वहीं सोमवार तक स्कूल जाने का आदेश मिल गया है. उपायुक्त ने पढ़ाई का खर्चा उठाने का भी आश्वासन दिया है. कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मांग की थी कि शहीद पोटो हो कि वंशज को सरकारी खर्चे पर संत जेवियर्स गर्ल्स कॉलेज चाईबासा में पढ़ाया जाये. शनिवार को विनोद सवैंया, रश्मि पूर्ति के पिता राजेंद्र पूर्ति, चाचा जापान पूर्ति उपायुक्त से मिले. डीसी ने त्वरित पहल करते हुए नामांकन का आदेश दिया. रश्मि पूर्ति जगन्नाथपुर के राजाबासा गांव की रहने वाली है. वह बेहद गरीब परिवार से आती है. माता-पिता मजदूर हैं. उनके पास बेटी को कॉलेज में पढ़ाने के लिए पैसे नहीं थे. इस मौके पर समिति के डीबर देवगम, चाहत देवगम, पूर्व जिप सदस्य नीलम प्रियंका सावैयां आदि मौजूद थे.

सपनों को साकार करने का अवसर है इग्नू : डॉ मोती राम

महिला कॉलेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर द्वारा कोल्हान नीतिर तुरतुंग व मेगा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम सेंटर में इग्नू के शैक्षणिक अवसरों की जानकारी दी गयी. इग्नू रांची रिजनल के एडिशनल डॉयरेक्टर डॉ मोतीराम ने इग्नू के शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने विस्तारपूर्वक इग्नू के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इग्नू में 300 से अधिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं. भारत के अलावा दुनिया के 40 से अधिक देशों में इग्नू का विस्तार है. इसे विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. इग्नू में पीएचडी, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाते हैं. शिक्षार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार डिग्री ले सकते हैं. जुलाई सत्र 2025 के लिए 15 जुलाई तक इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं. ज्ञान सिंह दोराईबुरू ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की. इस मौके पर ज्ञान सिंह दोराइबुरु, जयसिंह कुंटिया, तुरी सुंडी, विश्वजीत दोराइबुरु, जगदीश चंद्र बुड़िउली, शैलेश सुंडी, एससी चातर, रवि कच्छप, चंदन बोयपाई, गंगाराम हेम्बरोम, शबनम हेम्बरोम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel