22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सितंबर तक जिले के हर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क पहुंचायें

पश्चिमी िसंहभूम जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने को लेकर बैठक हुई, डीसी ने कहा

चाईबासा. जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने को लेकर बैठक हुई. जिले में बीएसएनल व एयरटेल टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टावर लगाने की समीक्षा हुई. जिले के सभी क्षेत्रों में सितंबर तक मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने के लिए सभी संभावित प्रयासों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में एक भी डार्क एरिया नहीं रहेगा.

लंबित कार्यों को गति देने का निर्देश

उपायुक्त ने एयरटेल के प्रतिनिधियों को मनोहरपुर व चिरिया क्षेत्र में नियमानुसार डॉट के माध्यम से एफआरए अप्लाई करने तथा टोंटो व नोवामुंडी के क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र के आलोक में शीघ्र काम प्रारंभ करने और टोंटो, खूंटपानी, सोनुआ व गुदड़ी में टावर लगा के लिए लंबित कार्यों को गति देने का निर्देश दिया.

बंदगांव में बीएसएनएल का टावर दुरुस्त करें

उपायुक्त ने दूरस्थ क्षेत्रों में टावर शीघ्र चालू करने तथा बीएसएनल के फाइबर लगाने संबंधित प्रारंभिक प्लान व तिथि वार कार्य योजना से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बीएसएनएल के बंदगांव स्थित टावर को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

नेटवर्क से वंचित गांवों व टोलाें की सूची मांगी

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि मोबाइल नेटवर्क से वंचित गांव व टोला की सूची उपलब्ध करायें. बैठक में सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप सिन्हा, पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, संलग्न अंचल अधिकारी सहित बीएसएनल व एयरटेल टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

जिले में नशा सामग्री के उत्पादन और भंडारण पर रोक लगायें

जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता मंगलवार को एनसीओआरडी समिति की बैठक हुई. कारा, गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त निर्देश के तहत निषिद्ध मादक पदार्थों का जिले में उत्पादन, भंडारण आदि पर पूर्ण रूपेण रोकथाम लगाने के लिए दीर्घकालिक कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की. जिले में अफीम की खेती नष्ट कर खेतों व वनभूमि पर वैकल्पिक खेती को बढ़ावा दें. जिला में होने वाले कार्यक्रमों में मादक पदार्थ के दुष्परिणाम को बतायें.

टोल फ्री नंबर 1933 या 112 पर सूचना दें

बताया गया कि ड्रग्स, नशीले दवा की तस्करी, क्रय-विक्रय, अफीम की खेती जैसे- गैर कानूनी गतिविधियों से संबंधित सूचना प्राप्त करने व परामर्श या पुनर्वास से संबंधित सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया गया है. टोल फ्री नंबर 112 पर सूचना प्राप्त किया जा सकता है. बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप सिन्हा, पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सामान्य शाखा उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा

प सिंहभूम जिला के सीएम उत्कृष्ट प्लस-2 जिला स्कूल चाईबासा में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. आगामी 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला में होने वाले मुख्य कार्यक्रम पर चर्चा हुई. निर्णय हुआ कि मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन केंद्र चाईबासा में सुबह 9:05 बजे होगा. इसके बाद कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय सहित जिले के समस्त कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में ध्वजारोहण होगा.

शहीद स्मारकों व महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई के निर्देश:

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले के सभी शहीद स्मारकों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई करायें. 15 अगस्त को माल्यार्पण, चाईबासा के चौक-चौराहों पर देश प्रेम आधारित गीत का प्रसारण, विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस आधारित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन, प्रभात फेरी, सभी पंचायत मुख्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण होगा. बैठक में संदीप कुमार मीणा, जयदीप तिग्गा, पारस राणा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel