चाईबासा. चाईबासा जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, सिविल सर्जन डॉ सुशांतो माझी, तीनों अनुमंडल के एसडीओ सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर व मनोहरपुर में डीएमएफटी फंड से उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन का बेहतर क्रियान्वयन और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
जिले में 20 अल्ट्रासाउंड केंद्र, 13 संचालित
बताया गया कि जिले में कुल 20 अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं, जिनमें 13 संचालित हैं. राज्य सरकार के निर्देश के बाद पांच अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ एमओयू किया गया है, जहां गर्भवती माताओं को कम से कम एक बार अल्ट्रासाउंड की सुविधा निः शुल्क मिलेगी. जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर का डीआइएमसी के माध्यम से चेक लिस्ट के आधार पर नियमित निरीक्षण करने और आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. सभी केंद्रों से ऑनलाइन फॉर्म-एफ अनिवार्य रूप से जमा करने के लिए संचालकों से बात करने के लिए निर्देशित किया गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राज्य की मार्गदर्शिका के आलोक में सभी निजी संस्थानों में गर्भवती महिलाओं का निः शुल्क अल्ट्रासाउंड कराने के लिए एमओयू करने का निर्देशित किया गया. इसका भुगतान विभाग सुनिश्चित करेगा.भ्रूण हत्या निरोधक का प्रचार-प्रसार करें:
बैठक में अल्ट्रासाउंड केंद्र, आकांक्षा सृष्टि (चक्रधरपुर) की ओर से मशीन नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदन और ओम स्कैनिंग सेंटर व हेल्थ मैप-थाना रोड की ओर से पुरानी मशीन को नयी के साथ स्थानांतरित करने के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया. भ्रूण हत्या निरोधक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.जिले में 16 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी
सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ सुशांतो मांझी एवं जिला बीभीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया ने स्वास्थ्यकर्मियों को फाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन का प्रशिक्षण दिया गया. डॉ कालुंडिया ने ससमय सभी फाइलेरिया के मरीजों को एमएमडीपी किट एवं एमपीआर चप्पल वितरण करने का निर्देश दिया, ताकि फाइलेरिया की विकलांगता को रोका जा सके. सलाहकार शशिभूषण महतो ने बताया कि जिले में नाइट ब्लड सर्वे में 153 फाइलेरिया पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिले के 16 लाख लोगों को आइडीए की दवा खिलायी जायेगी. पिरामल फाउंडेशन के सुरजीत गोयल द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान मुखिया की अध्यक्षता में चलाया जा रहा है. बैठक में एफएल मनीष कुमार, दिनेश्वर प्रधान, अभिषेक, नवीन, बीभीडी इंचार्ज आदि शामिल थे.शिविर में 9 यूनिट रक्त संग्रह
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में युवाओं ने हिस्सा लिया. पहली बार तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में कुल 9 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. चिकित्सक डॉ मुर्मू ने कहा कि शिविर का उद्देश्य रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है