झींकपानी.मुख्य सड़क एनएच-75 पर झींकपानी के जोड़ापोखर एसीसी रेलवे फाटक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा साथी बच गया.मृतक की पहचान जोड़ापोखर निवासी बबलू नायक के पुत्र डुका नायक (18) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार तड़के तीन से चार बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार, मृतक अपने एक साथी के साथ अपने दुकान से बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन से टकराने से उसके सिर पर गंभीर चोट लगी व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहे उसके साथी को किसी तरह की चोट नहीं लगी है.
मंझारी : अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
चाईबासा.मंझारी थाना से कुछ दूरी पर सड़क किनारे शुक्रवार को एक अज्ञात युवक (25) का शव मिला. शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह में 72 घंटे के लिए रख दिया है. पुलिस ने बताया कि शव का पहचान नहीं हो सकी है. इधर, लोगों ने युवक की हत्या करने की आशंका जतायी है. लोगों ने कहा कि युवक की अन्य जगह हत्या कर उक्त जगह पर फेंक दिया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है