चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी स्थित अटल क्लीनिक भवन में ग्रामीण राशन डीलरों की बैठक अध्यक्ष सिंह राय जामुदा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि सरकार का निर्देश है कि जून में एक साथ तीन माह यानी जून, जुलाई और अगस्त का राशन कार्डधारियों में वितरण करना है. अभी तक डीलरों को खाद्यान्न का भुगतान नहीं हुआ है. जबकि 31 मई तक जून जुलाई महीने के खाद्यान्न चक्रधरपुर गोदाम से उठाव करने का विभागीय निर्देश था. अभी तक कई डीलरों को खाद्यान्न नहीं दिया गया है. ऐसे में डीलरों को चिंता यह है कि वह समय पर दो महीने का राशन वितरण कैसे करेंगे. जबकि 15 जून तक ही दो माह का राशन कार्डधारियों में वितरण कर देना है. डीलरों ने कहा कि कुछ राशन डीलरों को एक माह तथा कुछ डीलरों को दो महीने का ही खाद्यान्न मिला है. ऐसे में डीलरों को राशन वितरण में भी दिक्कत हो रही है.बैठक में डीलर रफाएल बोदरा, श्रीवस महतो, धीरज प्रधान, सामु हेंब्रम, माधु साहु, सोमा केराई, लखीराम सोरेन, दशरथ सिजुई, कृष्णा चंद्र सामड, प्रमोद महतो, प्रदीप महतो, सलिश प्रधान, मंगल सिंह, मेमनी महतो, धर्मसिंह सरदार, सोनाराम महतो, विश्वनाथ प्रधान, चांदु कुमार, सत प्रधान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है