गुवा.
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने सेल के रॉ मटेरियल डिवीजन (आरएमडी) का हेड ऑफिस रांची में स्थापित करने की मांग की है. इस संबंध में संघ के किरीबुरु महामंत्री राजेंद्र सिंधिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री दीपक बिरुवा को मांग पत्र सौंपा है. बताया गया कि सेल की अधिकतर खदानें झारखंड में हैं. खदानों का भौगोलिक केंद्र बिंदु रांची है. यहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के माध्यम से देश के हर हिस्से से सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध है. मंत्री ने आश्वस्त किया कि वह प्रस्ताव को सरकार के स्तर पर चर्चा में लाएंगे. सेल प्रबंधन को इस बाबत पत्र भेजा जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने सेल की परियोजनाओं और बहालियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता की मांग की. सेल की बहालियों में 85% पद स्थानीय नियोजन नीति के तहत आरक्षित हो. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महामंत्री राजेंद्र सिंधिया ने किया. इसमें झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष और झामुमो नेता रामा पांडेय भी रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है