चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय की नयी कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता से बुधवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर सात सूत्री मांगपत्र सौंपा. कांग्रेसियों ने विश्वविद्यालय की समस्याएं गिनाकर छात्रहित में जल्द दूर करने की मांग की. कुलपति ने आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों के हित में पहल की जायेगी. प्रतिनिमंडल ने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर के सत्र विलंब से चल रहे हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभाग में सीटों की कमी होने से सैकड़ों विद्यार्थी में नामांकन से वंचित हो जाते हैं. वर्ष 2017 से सीबीसीएस प्रणाली लागू होने के बाद से पाठ्यक्रम के आधार पर एक भी पुस्तक नहीं है. वर्तमान में एनपीइ के आधार पर पाठ्यक्रम के आधार पर पुस्तक किसी कॉलेज में नहीं है. कॉलेजों में तीन वर्ष से अधिक समय से एक जगह टिके शिक्षक व कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाये. परीक्षा विभाग में लंबित कार्य जल्द दूर हो. वर्ष 2015 से बीएड पाठ्यक्रम में केवल एक मेथड पेपर पढ़ाई हो रही है, जबकि एनसीटीआइ नियमानुसार दो मेथड पेपर की पढ़ाई होनी चाहिए. अंगीभूत कॉलेजों में 2017-20, 2018-21, एवं 2019-22 के स्नातक सत्र के इलेक्टिव द्वितीय पत्र की परीक्षा नहीं होने के कारण लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है. अन्य विश्वविद्यालय में की तर्ज पर यहां भी विशेष परीक्षा लेकर नया अंक पत्र प्रदान किया जाये.
प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, एनएसयूआइ कोल्हान विश्वविद्यालय अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचु, एनएसयूआइ जिला उपाध्यक्ष अनीश गोप, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सकारी दोंगो, जोसेफ केसरिया आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है